एसएससी- सीएचएसएल की परीक्षा के दौरान आठ फर्जी अभियुक्त गिरफ्तार

एसएससी- सीएचएसएल की परीक्षा के दौरान

 आठ फर्जी अभियुक्त गिरफ्तार



   प्रयागराज(राम आसरे), बृहस्पतिवार को स्थानीय थाना अंतर्गत परीक्षा केंद्र ज्ञानोदय टेक्निकल इंस्टीट्यूट प्रीतम नगर में निदेशक के पद पर कार्यरत ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि केंद्र सरकार द्वारा हमारे परीक्षा केंद्र में आज एसएससी- सीएचएसएल स्किल टेस्ट की परीक्षा आयोजित की गई है जिसमें कुछ वैध अभ्यर्थियों के स्थान पर उनके प्रवेश पत्र में अपनी फोटो चस्पा कर उनके स्थान पर परीक्षा देने आए हैं। यदि जल्दी करने पर पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर स्थानीय थाना फोर्समय क्राइम ब्रांच प्रयागराज व एसएससी प्रयागराज की टीम के सहयोग से परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर फर्जी पहचान पत्र वाले कुल 8 अभ्यर्थियों तथा मूल अभ्यर्थियों, जो परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े थे, को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ पर प्रथम पाली के अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा दे रहे व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः 1- मनू कुमार पुत्र बब्बन यादव निवासी ग्राम बाला ठाकुर, पोस्ट कराई, नौबतपुर, दानापुर, जिला पटना, 2- विजय कुमार पुत्र राम सिंह निवासी दुर्गागंज बाजार, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ ,3- राज पूत्र राम पटेल निवासी मंडाच्छ, पोस्ट बिहार शरीफ, नालंदा, बिहार को समय करीब 9:15 बजे व द्वितीय पाली के 4- कुंदन कुमार पुत्र अरुण सिंह निवासी कमला, गोपालपुर, थाना मनेर, जनपद पटना, बिहार 5- मनीष कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी रामकृष्ण नगर,कंकडर बाग, पटना, बिहार 6- कुनाल पुत्र विनय सिंह निवासी वैशाली, थाना वैशाली, जनपद वैशाली, बिहार 7- गौलीधर कुमार पुत्र जगदीश यादव निवासी जोरारपुर, पोस्ट दैली, थाना हरनौथ, जिला नालंदा, बिहार 8- चंदन कुमार पुत्र राम पुकार सिंह निवासी ग्राम एकवारी, कृष्णा नगर, जिनपुरा रोड, बिहटा, पटना को समय करीब रात्रि 11:40 बजे पुलिस हिरासत में ले लिया गया। उपरोक्त अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया कि हम सभी का सरगना नालंदा बिहार निवासी विवेक कुमार साहू है। हम लोग विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यर्थियों से रुपए लेकर उनके स्थान पर परीक्षा देने का काम करते हैं। उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना धूमनगंज प्रयागराज पर क्रमशः मु0अ0सं0 1121/20 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि 6/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय को अग्रेषित किया गया।

Post a Comment

0 Comments