वरिष्ठ उप महालेखाकार/पेंशन एवं जी0ई0 कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-द्वितीय के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशन अदालत का आयोजन 29 दिसम्बर को

वरिष्ठ उप महालेखाकार/पेंशन एवं जी0ई0 कार्यालय

 महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-द्वितीय के द्वारा

 वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशन अदालत का 

आयोजन 29 दिसम्बर को



    प्रयागराज(राम आसरे),अधिशासी अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0 महेन्द्र प्रताप ने अवगत कराया है कि वरिष्ठ उप महालेखाकार/पेंशन एवं जी0ई0 कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-द्वितीय उ0प्र0, इलाहाबाद द्वारा दिनांक 29.12.2020 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार के ऐसे पेंशन धारियों/पारिवारिक पेंशन धारियों की पेंशन का पुनरीक्षण इस कार्यालय द्वारा किया जा रहा है, जिनका पेंशन भुगतान आदेश इस कार्यालय द्वारा पूर्व में निर्गत किया गया है। उनकी पेंशन का पुनरीक्षण दिनांक 01.01.2016 से तथा अन्य मामलों का समाधान पेंशन अदालत में किया जायेगा। उच्च न्यायालय के न्यायधीशों, अखिल भारतीय सेवाओं एवं राज्य सरकार के उन सभी पेंशन धारियों/पारिवारिक पेंशन धारियों तथा वेतन एवं लेखाधिकरी, कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी)-प्रथम, उत्तर प्रदेश से प्राप्त कर रहे सभी पेंशन धारियों/पारिवारिक पेंशन धारियों जिनके पेंशन सम्बंधी मामले लम्बित है, को सूचित किया जाता है कि शिकायतों के समीक्षा एवं त्वरित निष्पादन हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशन अदालत में सम्मिलित हो सकते है। कार्यालय की वेबसाइट https://cag.gov.in/ae/alahabad-ii/en पर लिंक उपलब्ध है।

Post a Comment

0 Comments