जनपद में ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था एवं कंबल वितरण किया गया

जनपद में ठंड को देखते हुए अलाव की

 व्यवस्था एवं कंबल वितरण किया गया



   प्रयागराज(राम आसरे), जनपद में शनिवार को रात्रि में जिला अधिकारी के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नगर तथा नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कंबल वितरण, रैन बसेरो एवं अलाव जलाए जाने की व्यवस्था तथा खुले आसमान के नीचे पटरियों पर विश्राम करने वाले व्यक्तियों के संबंध में लोहिया मार्ग, एजी ऑफिस के पास, लाला लाजपत राय मार्ग का चौराहा, बेली अस्पताल के पास, हिंदू हॉस्टल एवं संगम पेट्रोल पंप के पास इत्यादि क्षेत्रो में स्थापित अस्थाई रैन बसेरों के पास एवं अन्य स्थानों पर अलाव जलता हुआ पाया गया तथा नगर के विभिन्न क्षेत्रों लोहिया मार्ग, एजी ऑफिस के पास, लाला लाजपत राय मार्ग का चौराहा, बेली अस्पताल के पास, हिंदू हॉस्टल एवं संगम पेट्रोल पंप के पास इत्यादि क्षेत्रों मे स्थापित अस्थाई रैन बसेरों के पास खुले आसमान के नीचे पटरियों पर एवं सड़कों के किनारे विश्राम करने वाले कुल 127 व्यक्तियों को पास के रैन बसेरों में तत्काल पहुंचाया गया और उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक क्षेत्र में निगरानी हेतु संबंधित मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा नगर निगम के अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए उन्हें निरंतर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments