पास्को एक्ट का वांछित अपराधी गिरफ्तार

पास्को एक्ट का वांछित अपराधी गिरफ्तार



   प्रयागराज (सुभाष चन्द्र सरोज ) प्रयागराज जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ/ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज महोदय व पुलिस अधीक्षक गंगापार क्षेत्राधिकारी सोरांव के निर्देशन में थाना मऊआइमा पर नियुक्त उपनिरीक्षक राजेश पांडे उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह व कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह के अथक प्रयास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 876 / 20 धारा 363; 504; 506 ; 376 व 3/4से संबंधित अपराधी अरविंद कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चकश्याम थाना मऊआइमा जनपद प्रयागराज उम्र 19 वर्ष को आशा ज्योति केंद्र जनपद से गिरफ्तार कर जनपद प्रयागराज मे आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिये भेजा जा रह है।

Post a Comment

0 Comments