धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण

धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण



   प्रयागराज(राम आसरे), सोमवार को प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण नोडल अधिकारी प्रयागराज द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज संभाग प्रयागराज एवं एसडीएम करछना/ मेजा तथा जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रयागराज के साथ खाद्य निगम के क्रय केंद्र करछना एवं मेजा रोड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय दोनों केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले। केंद्र करछना पर 28 दिसंबर तक कुल 14162.80 कुंतल (313 किसान) से धान खरीद की गई है तथा 289 किसानों का भुगतान किया जा चुका है एवं केंद्र मेजा पर 28 दिसंबर तक कुल 7040.80 कुंतल (167 किसानों) से धान खरीद की गई और 154 किसानों को भुगतान किया जा चुका है। केंद्र करछना पर किसान शशिकांत सिंह से मोबाइल नंबर 9839954815 से वार्ता की गई जिसमें उनके द्वारा खरीद एवं भुगतान की पुष्टि की गई। केंद्र पर घटतौली या कम भुगतान की शिकायत नहीं मिली तथा केंद्र मेजा पर किसान शंभू नाथ से मोबाइल नंबर 9956477025 एवं राजबहादुर मोबाइल नंबर 9795979280 से वार्ता हुई जिसमें उनके द्वारा खरीद एवं भुगतान की पुष्टि हुई। केंद्र पर घटतौली या कम भुगतान की शिकायत नहीं मिली। सचिव द्वारा उपस्थित किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के कड़े निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments