समाजसेवा एक पुण्यकर्म : सुमित
आज दिनांक 29 दिसंबर 2020 को हिंदी फिल्म के मशहूर निदेशक एवं दूरदर्शन पर प्रसारित लोकप्रिय धारावाहिक रामायण एवं कृष्णा के कलाकार श्रीरामानंद सागर जी की जयंती के अवसर पर छात्र क्लब चिकित्सक मंच की ओर से निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन रातू रोड आर्यपूरी स्थित होम्योपैथिक मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर में क्लब के संरक्षक सुमित कुमार साहू के अध्यक्षता में शिविर संपन्न हुआ। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संरक्षक सुजाता भकत, संतोष प्रसाद गुप्ता विशेषरूप से मौजूद थे। प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सा डॉ.आर.एन.प्रसाद ने 26 मरीजों की जांच कर उन्हें मौसमी बीमारी से बचने की सलाह एवं खान-पान रहन-सहन की जानकारी भी दी। सुमित कुमार साहू ने कहा होम्योपैथी एक सस्ती चिकित्सा पद्धति है इसमें पुराने से पुराने बीमारियों का इलाज संभव है इस पद्धति पर भरोसा कर लाभ उठाएं। शिव किशोर शर्मा ने श्री रामानंद सागर जी के चित्र पर पुष्पअर्पित कर उनके जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला,वही सुजाता भकत एवं संतोष प्रसाद गुप्ता की ओर से शिविर में आए सभी लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, बैंडेज आदि सुरक्षा के वितरणकर शिविर समापन की घोषणा की गई। शिविर को सफल बनाने में कुमारी अनिता,शीला साहू, पूनम देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।




0 Comments