तहसील बारा एवं कोरांव के क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण

तहसील बारा एवं कोरांव के क्रय 

केंद्रों का औचक निरीक्षण



   प्रयागराज(राम आसरे), खरीफ विपणन वर्ष 2020 - 21 जनपद प्रयागराज में समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत किसानों से धान खरीद हेतु संचालित तहसील बारा एवं कोरांव के क्रय केंद्रों का 11 दिसंबर 2020 को रजनीश मिश्रा, जिला धान खरीद अधिकारी /नगर मजिस्ट्रेट, संदीप कुमार वर्मा उप जिलाधिकारी कोरांव, विपिन कुमार जिला खाद्य विपणन अधिकारी, आशीष मणि त्रिपाठी तथा संजय सिंह विपणन निरीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें तहसील कोरांव में यू0पी0पी0सी0 द्वारा संचालित क्रय केंद्र वघोल तथा खीरी यू0पी0 एग्रो द्वारा संचालित क्रय केंद्र पवारी व ढेरहन तथा नैफेड द्वारा संचालित क्रय केंद्र कोरांव पर बिचौलियों के माध्यम से धान खरीद तथा फर्जी तरीके से उनकी ऑनलाइन फीडिंग पाई गई। उक्त खरीद का स्थानीय लेखपालों से सत्यापन कराने के उपरांत बृहस्पतिवार को थाना कोरांव तथा खीरी में उपरोक्त पांच क्रय केंद्रों के प्रभारी, क्रय संस्थाओं के जिला प्रभारी तथा नौ स्थानीय बिचौलिए /व्यापारियों के विरुद्ध फर्जी खरीद तथा ऑनलाइन फीडिंग के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 419 व 420 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जनपद के अन्य क्रय केंद्र प्रभारियों तथा क्रय संस्थाओं को भी निर्देशित किया जाता है कि यदि भविष्य में उनके विरुद्ध भी अगर कोई अनियमितता पाई जाती है तो उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments