आज पवनसूत सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एवं छात्र क्लब चिकित्सा मंच के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जागरुकता अभियान

आज पवनसूत सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 

एवं छात्र क्लब चिकित्सा मंच के संयुक्त तत्वाधान 

में स्वास्थ्य जागरुकता अभियान







   आज दिनांक 18 दिसंबर 2020 को पवनसुत सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एवं निशुल्क दंत चिकित्सक जांच शिविर का आयोजन शिव किशोर शर्मा एवं शिव कुमार सिंह के अध्यक्षता में महावीर चौक, प्यादा टोली स्थित आरती डेंटल क्लिनिक में किया गया। शिविर का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि मदरा मुंडा सेवा आश्रम के सचिव सह भाजपा नेत्री सुचिता सिंह एवं छात्र क्लब ग्रुप के संरक्षक पूनम देवी ने शिव वंदना कर किया। दंत चिकित्सक डॉक्टर बी.के. शर्मा ने 17 लोगों के दंत संबंधित बीमारियों की जांच किए एवं खानपान रहन-सहन की जानकारी भी दी। डॉ.बी.के.शर्मा ने कहा दांत से ही चेहरे की खूबसूरती झलकती है,इसलिए दांत में जरा भी तकलीफ हो तो नजर अंदाज ना करें तुरंत दंत विशेषज्ञ से संपर्क करें, साथ ही कभी-कभी सुशुम पानी में नमक डालकर गलाला करें एवं पानी में अदरक,हल्दी डालकर पीने चाहिए। सुचिता सिंह ने कहा मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है जो संस्था समाजसेवा कर रहा है मैं उन संस्था को हर संभव मदद करूंगी । मौके पर इस पुण्यकार्य के लिए छात्र क्लब के वरिष्ठ संरक्षक एवं संघ की इकाई हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संरक्षक प्रिंस अजमानी ने संस्था के लोगों को दूरभाष से बधाई दिए। इसके पूर्व संस्था द्वारा कोरोनाकाल में मानव सेवा एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन के लिए डॉ. बी.के.शर्मा को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। पवनसुत सिक्योरिटी के शिव कुमार सिंह द्वारा मरीजों एवं आम जनता के बीच मास्क, सेनीटाइजर, सुरक्षा कीट आदि वितरण कर कार्यक्रम समाप्त की गई।आज के शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से संजय कुमार वर्मा,सीतारामअग्रवाल,सनोज कुमार चौरसिया, विनोद अग्रवाल,पंकज कुमार,संतोष कुमार, लीना वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments