ऑल झारखंड आर्टिस्ट एंड
कल्चरल एसोसिएशन का
चिंतन मंथन शिविर गेतलसूद
डैम में आयोजित
सरकार कलाकारों पर ध्यान दें
: डॉ प्रणव कुमार बब्बू
आज दिनांक 20 दिसंबर 2020 को पूर्वाहन 11 बजे ऑल झारखंड आर्टिस्ट एंड कल्चरल एसोसिएशन के तत्वावधान में गेतलसूद डैम प्रांगण में कलाकारों की स्थिति पर चिंतन मंथन शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रंजीत बिहारी प्रसाद एवं मंच संचालक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ प्रणव कुमार बब्बू ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रंजीत बिहारी प्रसाद ने कलाकारों के लिए विशेष पैकेज को मांग की । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि झरना चक्रवर्ती उपस्थित रहीं । कार्यक्रम में कलाकारों की दयनीय होती स्थिति पर रामायण सीरियल के लोकप्रिय वरिष्ठ कलाकार मुरारी लाल गुप्ता उर्फ अकंपन समेत सभी वरिष्ठ कलाकारों ने चिंता व्यक्त की। अवसर पर झारखंड के विभिन्न जिलों से आए विभिन्न विधाओं में पारंगत लोकप्रिय कलाकारों ने अपने विचार व्यक्त और अपनी समस्याओं से अवगत कराया । डॉ बब्बू ने झारखंड सरकार से मांग की झारखंड के कलाकारों को यहां के सरकारी कार्यक्रमों में विशेष तरजीह दी जाए और कलाकारों की स्थिति में सुधार के लिए सरकार के स्तर पर योजना बनाई जाए ताकि झारखंड के कलाकारों को प्रोत्साहन मिले और उनकी स्थिति में सुधार हो। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डॉ मृणाल पाठक, प्रो. राजेश कुमार ,लायंस क्लब अध्यक्ष सह चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमोद श्रीवास्तव,प्रो. मीनू दासगुप्ता, पूर्णेंदु पुष्पेश, ज्योत गुप्ता, निर्देशक लाल दिनेश नाथ शाहदेव, शंकर पाठक, अतिराज सिन्हा, विजय कुमार दत्त पिंटू, जयदीप सहाय,झरना चक्रवर्ती, असीम बनर्जी, वसीम,विनोद कुमार, संदीपिका रॉय, शुभ्रा श्रीवास्तव, अभिषेक मयंक, रागिनी सिन्हा, पिया बर्मन, प्रियंका, मुस्कान ओझा, रंगोली सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मेहुल प्रसाद ने किया । यह जानकारी विजय कुमार दत्त पिंटू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.



0 Comments