मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : संजय चौधरी

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म : संजय चौधरी






 दिनांक 28 दिसंबर 2020 को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री संजय चौधरी के निर्देशन में बुढ़े, बुजुर्ग, गरीब,असहाय लोगों के बीच इरगु टोली, खादगढ़ा,महुआ टोली,रातू रोड में मास्क, सैनिटाइजर,बैंडेज,डिटॉल आदि सुरक्षा कीट की वितरण किया गया। इस मौके पर वैश्य महासम्मेलन के प्रेम सागर केशरी, ललित चौधरी, प्रमोद साहू, शिव किशोर शर्मा,वीरेंद्र साहू, रंजीत सोनी, राम किशोर साहू, आदि मौजूद थे। संजय चौधरी ने कहा मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है साथ ही झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इसके पूर्व संजय चौधरी ने कहा जब कोई भी राजनीतिक पार्टी सत्ता में नहीं रहती हैं तब  उन्हें वैश्य समाज एवं पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की याद आती है और जब सत्ता में रहती है तो वैश्य समाज एवं पिछड़े वर्ग के लोगो की ख्याल ही नहीं आती है, केवल वे लोग वैश्य समाज के लोगों एवं पिछड़ा वर्ग के लोगों को वोट बैंक के रूप में  याद करते है।वैश्य समाज हेमंत सरकार से मांग करती है कि पिछड़ा आयोग द्वारा प्रस्तावित 36% आरक्षण यथाशीघ्र लागू  करें ,स्नातक तक की पढ़ाई बिल्कुल मुफ्त करे एवं वैश्य आयोग का यथाशीघ्र गठन की करे। धन्यवाद ज्ञापन, शिव किशोर शर्मा, ने कहा।

Post a Comment

0 Comments