जरूरतमंदों पर भी रखें ख्याल:डुल डुल

जरूरतमंदों पर भी रखें 

ख्याल:डुल डुल






पुराने वर्ष की विदाई एवं नए वर्ष आगमन का स्वागत रात्रि एवं सुबह में आला जलाकर, कंबल वितरण कर, लिट्टी खिलाकर एवं मास्क, सैनिटाइजर आदि सुरक्षा कीट वितरण कर प्रसिद्ध समाजसेवी एवं छात्र क्लब के संरक्षक डुल डुल दुबे के नेतृत्व में मनाई गई। इस मौके पर छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, मंटू वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं क्लब के कानूनी सलाहकार डिंपू मिश्रा, ओम अग्रवाल, कुंदन वर्मा, विजय कुमार गुप्ता, कुमार सुधांशु आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन रातू रोड तिवारी गली, पिस्कामोड़ एवं फिरायालाल चौक पर किया गया। डुल डुल दुबे ने लोगो को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा देश के सभी लोग खुशहाल रहे यही मेरी भगवान से प्रार्थना है, मैं सभी लोगों से अपील करता हूं गरीब,जरूरतमंद पर भी ख्याल रखें और उनके घर परिवार में भी खुशियां लाएं। अधिवक्ता डिंपू मिश्रा ने गरीब जरूरतमंदों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को बतलाया साथ ही हर सुविधाएं उपलब्ध कराने का वचन दिया वही शिव किशोर शर्मा एवं मंटू वर्मा ने मौसमी बीमारी से बचने की टिप्स दिए। भक्ति गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन मंटू वर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments