झारखण्ड की खुशहाली के लिये सभी समर्पित हों : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू

झारखण्ड की खुशहाली के लिये सभी 

समर्पित हों : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू

हेमन्त सरकार सही दिशा में पर गति बढ़ाने की 

जरुरत : मो.ईसराइल अंसारी



   रांची. झारखण्ड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा केंद्रीय कमेटी के विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि झारखण्ड की खुशहाली के लिये सभी को बिना किसी भेदभाव के एकजुटता के साथ समर्पित होकर काम करने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अलग प्रदेश सभी की जिम्मेदारी और प्राथमिकता थी उसी प्रकार अब झारखण्ड के सभी लोगों के ओठों पर मुस्कान बिखेरना भी सभी का सामूहिक दायित्व है.
डॉ.बब्बू ने झारखण्ड अलग प्रदेश के आंदोलनकारी और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता मो.ईसराइल अंसारी को राजधानी के पिठौरिया सतकनादु स्थित चित्रांश सिटी में उनके आवास पर झारखण्ड आंदोलनकारी दिवस एवं जयपाल सिंह मुंडा जयंती के अवसर पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. ज्ञातव्य है कि पिछले 3 जनवरी को झारखण्ड आंदोलनकारी दिवस के अवसर पर रांची से बाहर रहने के कारण उन्हें यह प्रतीक चिन्ह प्रदान नहीं किया जा सका था.
इस अवसर पर मो.अंसारी ने कहा कि अलग झारखण्ड प्रदेश कभी सपना था जो अब हक़ीक़त है. लेकिन झारखण्ड को उन्नत और संपन्न बनाना बाक़ी है. उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार सही दिशा में काम कर रही है पर गति बढ़ाने की आवश्यकता है.

Post a Comment

0 Comments