किसी भी क्रांति के अग्रदूत हैं स्वामी विवेकानंद : डॉ प्रणव कुमार बब्बू

 किसी भी क्रांति के अग्रदूत हैं स्वामी 

विवेकानंद : डॉ प्रणव कुमार बब्बू






   रांची. स्वामी विवेकानंद किसी भी सकारात्मक क्रांति एवं राष्ट्र-निर्माण के प्रति समर्पित विचारधारा के अग्रदूत हैं और उनकी विचारधारा प्रत्येक काल में प्रासंगिक रहेगी.
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश के द्वारा आज राजधानी रांची के मोरहाबादी में स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि, स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि यदि आप कोई भी सकारात्मक काम करेंगे तो पहले दुनिया आपको हतोत्साहित करेगी, फिर स्वीकार करेगी और फिर प्रोत्साहित करेगी. उस विचारधारा पर चलकर यदि हम निरंतर समर्पित रहे तो वह समय दूर नहीं जब भारत दुनिया का सबसे अधिक विकसित देश होगा. डॉ.बब्बू ने कहा कि स्वामी जी की विचारधारा के अनुरूप और विशेषकर शिकागो में दिए गये उनके विश्वप्रसिद्ध वक्तव्य के अनुसार स्वयं को ढ़ालने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में उठो, जागो और तब तक संघर्ष करो जबतक कि लक्ष्य प्राप्त ना हो जाये की विचारधारा के रास्ते पर आगे बढ़ना होगा.
आज की जयंती समारोह में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, कुमकुम गौड़, अनुपमा प्रसाद, इन्दु कुमारी, सूरज कुमार सिन्हा, 
प्रकृति प्रसाद, विजय कुमार दत्त पिन्टू, मीना कुमारी, राखी कुमारी, नीतू कुमारी, जयदीप सहाय, संतोष दीपक, राकेश रंजन बबलू, उपेन्द्र कुमार बबलू, अमित वर्मा, अमरेन्द्र कुमार पप्पू सहित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश के अनेक पदाधिकारियों, महापरिवार के अनेक सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये.

Post a Comment

0 Comments