आईआईएफएल फाइनेंस ने सुनिश्चित उपहार के साथ झारखंड में शुरू किया गोल्ड लोन मेला

आईआईएफएल फाइनेंस ने सुनिश्चित उपहार 

के साथ झारखंड में शुरू किया गोल्ड लोन मेला



 देश की सबसे बड़ी नाॅन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक आईआईएफएल फाइनेंस ने झारखंड राज्य में ‘गोल्ड लोन मेला’ शुरू किया है। 10,000 रुपए और इससे अधिक के गोल्ड लोन पर सभी नए ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार मिलेंगे।
यह स्कीम 1 प्रतिशत प्रति माह की आकर्षक ब्याज दर पर उपलब्ध है, साथ ही अधिकतम लोन मूल्य और आसान डिजिटल भुगतान विकल्पों के साथ महज 5 मिनट में लोन की त्वरित प्रोसेसिंग की जाती है।यह ऑफर झारखंड में आईआईएफएल फाइनेंस की 10 गोल्ड लोन शाखाओं में उपलब्ध है।
‘न्यू ईयर 2021 गोल्ड लोन मेला’ की लाॅन्चिंग के अवसर पर आईआईएफएल फाइनेंस के ईस्ट जोनल हेड श्री निलय घोष ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि नया हिंदुस्तान न केवल बड़े सपने देख रहा है, बल्कि अपने दम पर सपनों को साकार भी करना चाहता है। उनकी इस यात्रा में विश्वसनीय भागीदार बनने पर आईआईएफएल फाइनेंस को गर्व है। ‘न्यू ईयर 2021 गोल्ड लोन मेला’ हमारे ग्राहकों को गोल्ड लोन पर त्वरित नकदी के साथ-साथ सुनिश्चित उपहार और छूट के साथ अपने सपनों को पूरा करने का एक अवसर प्रदान करता है। हमारे नए ग्राहक इस मेले की लगातार सराहना की जा रही है।’’
40,000 करोड़ रुपए के एयूएम और 2500 लोकेशंस पर मौजूदगी के साथ आईआईएफएल फाइनेंस भारत में सबसे तेजी से बढ़ती रिटेल-फोकस्ड फाइनेंस कंपनी है। आईआईएफएल फाइनेंस ने ग्राहकों के साथ रुसीधी बात कैम्पेन के जरिये और कम लागत पर और बिना किसी छिपे शुल्क के ऋण की पेशकश के साथ लॉकडाउन के दौरान भी अपने ग्राहक आधार और कारोबार में अच्छी-खासी वृद्धि दर्ज की है।
आईआईएफएल फाइनेंस के बारे में
आईआईएफएल फाइनेंस अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से, लगभग 30 लाख ग्राहकों के विशाल कस्टमर बेस को होम लोन, गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, माइक्रोफाइनेंस, कैपिटल मार्केट फाइनेंस और डेवलपर और कंस्ट्रक्शन फाइनेंस जैसे प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज प्रदान करता है। आईआईएफएल फाइनेंस ने अपनी देशव्यापी पहुंच को देश भर में फैली शाखाओं और विभिन्न डिजिटल चैनलों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से बढ़ाया है।

Post a Comment

0 Comments