लायंस क्लब आॅफ ग्रेडर की ओर हुंडरू
जलप्रपात में पारिवारिक पिकनिक के आयोजन
में बच्चों ने आनंद उठाया
आज दिनांक 25 जनवरी 2021 को लायंस क्लब ऑफ रांची ग्रेटर की ओर से हुंडरू जलप्रपात में पारिवारिक पिकनिक समारोह का आयोजन हुआ,जिसमें क्लब के सभी लोगों ने बच्चों एवं परिवार के साथ भरपूर आनंद लिया। बच्चों ने पिकनिक में रंगारंग नृत्य गान, अंतराछारी,चुटकुला आदि पेश पेश कर सभी लोगों का मन मोहा किया। राष्ट्रीय गीत एवं भक्ति गीत के साथ समारोह का समापन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.जे.एफ. लायन धर्मेंद्र सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन लायन मनोज काबरा ने किया। क्लब के अध्यक्ष लायन सुजीत कुमार एवं समाजसेवी शिव किशोर शर्मा ने पिकनिक आयोजन कमेटी को सफल आयोजन के लिए बधाई दिए।इस समारोह को सफल बनाने मे एम.जे.एफ. लायन धर्मेंद्र सिन्हा, एम.जे. एफ. लायन गणेश प्रसाद सिंह, लायन मनोज काबड़ा, प्रेमशंकर मिश्रा,राजेश केडिया,किशनलाल सोनी,अनुज वर्मा,विजेता वर्णवाल,विकास सिन्हा,डॉ संजय कुमार, मनीषा काबड़ा,सुमन अग्रवाल,गुंजा वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह जानकारी मनोज काबरा ने दी है।
0 Comments