सांसद फूलपर केसरी देवी पटेल की अध्यक्षता में ’’जिला सड़क सुरक्षा समिति’’ की बैठक सम्पन्न

सांसद फूलपर केसरी देवी पटेल 

की अध्यक्षता में ’’जिला सड़क सुरक्षा 

समिति’’ की बैठक सम्पन्न



  प्रयागराज(राम आसरे),सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन),तृतीय दल सुरेश कुमार ने प्रेस विज्ञिप्ति के माध्यम से बताया है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के पंचम दिवस दिनांक 25.01.2021 को सांसद फूलपर श्रीमती केसरी देवी पटेल की अध्यक्षता में ’’जिला सड़क सुरक्षा समिति’’,एवं अपर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में ’’जिला विद्यालय यान परिवहन समिति’’ की बैठक सम्पादित की गयी। बैठक के दौरान निर्धारित एजेण्डा बिन्दु के तहत चर्चा की गयी। जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चर्चा की गयी। बैठक के दौरान उज्ज्वल रमण सिंह के प्रतिनिधि. विनय कुशवाहा प्रतिनिधि विधायक करछना के द्वारा बताया गया कि सर्वाधिक रोड एक्सीटेंड आवारा पशुओं के कारण होते हैं जिस पर अध्यक्ष द्वारा आवारा पशुओं के लिए स्थान के चिन्हीकरण और उनके चारा आदि की व्यवस्था के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान कुछ सदस्यों द्वारा शहर में चैराहों पर लगायी गयी टैªफिक सिग्नल के कारण लग रहे जाम का मुद्दा उठाया, जिन पर पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा उन पर विचार करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान अध्यक्ष महोदया द्वारा सड़क दुर्घटना की दशा में 108 एम्बुलेंस द्वारा त्वरित रिस्पान्स न किये जाने का मुददा उठाया गया। उनके द्वारा यह सुझाव दिया गया कि शहर के चार जोन में बांट कर वहां पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाय जिससे दुर्घटना में घायल लोगों को त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करायी जा सके। जनपद के नैनी क्षेत्र एवं चाका ब्लाक, के पास रीवां मार्ग पर सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से खड़े भार वाहनों को हटाने एवं प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया। इसके अलावा फूलपुर तहसील फ्लाई ओवर के नीचे स्थित गड्ढों की मरम्मत के लिए कार्य कराये जाने हेतु सम्बन्ध्ति अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) द्वारा जिले में ’’यातायात पार्क-सह-प्रशिक्षण केन्द्र’’ की आवश्यकता के सम्बन्ध में बताये जाने पर अध्यक्ष महोदया द्वारा उसके सम्बन्ध में पत्रावली प्रेषित करने की दशा में स्थान उपलब्ध कराये जाने हेतु आश्वासन दिया गया। ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा ’’नो इंट्री’’ के समय में बदलाव हेतु निवेदन किया गया। बैठक के दौरान मा0 सांसद फूलपुर, श्रीमती केसरी देवी पटेल, मा0 विधानसभा सदस्य प्रतापपुर मो0 मुज्तबा सिद्दकी, विनय कुशवाहा प्रतिनिधि विधायक करछना, गणेश मौर्या प्रतिनिधि विधायक फाफामऊ, अशोक कुमार कनौजिया, अपर जिलाधिकारी(नगर) कुलदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक(यातायात), आकांक्षा राना (आई0ए0एस0), उपजिलाधिकारी हण्डिया, दयानन्द प्रसाद,सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण, सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन), भूपेश कुमार गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) एम0पी0सिंह अधिशासी अभियन्ता, लोकनिर्माण विभाग, आर0के0विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, डाॅ0 ए0एन0मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सतीश कुमार मुख्य अभियन्ता नगर निगम प्रयागराज, सी0डी0 पाण्डेय, एनएचएआई, नीरज कुमार ठाकुर न्यू इण्डिया इंश्योरेंस कम्पनी, मनीष कोहली नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी, व अन्य नोडिल अधिकारी एवं ट्रक/बस/ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments