कैंटाबिल ने किया अपने रीटेल फुटप्रिन्ट का
विस्तार, झारखण्डमें खोला नया स्टोर
रांची, 28जनवरी, 2021ःपरिधानों की डिज़ाइनिंग, मैनुफैक्चरिंग, ब्राण्डिंग एवं रीटेलिंग में सक्रिय भारत के अग्रणी अपेरेल ब्राण्ड्स में से एक कैंटाबिलरीटेल इण्डियालिमिटेड ने केन्द्र, राज्य एवंस्थानीय सरकारों तथा अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए झारखण्ड में नया स्टोर खोलाहै। यह नयास्टोर 1000 वर्गफीट क्षेत्रफलमेंफैलाहैऔरद गैलेक्सियामाॅल, रातुरोड़,रांचीमेंस्थितहै।
स्टोरमेंपुरूषों के लिए फाॅर्मल-वियर, पार्टीवियर, कैज़ुअलऔरअल्ट्रा-कैज़ुअलपरिधानों की सम्पूर्णस्टाइलिशरेंजपेश की गईहै।
नए स्टोर के बारे में बात करते हुए दीपक बंसल, डायरेक्टर, कैंटाबिलरीटेल इण्डिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘सैनिटाइज़ेशन और सोशलडिस्टेंसिंग के सभी नियमों का सख्ती से पालन करते हुए हमशहरी एवं अर्द्ध-शहरी बाज़ारोंमें अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहेहैं और आधुनिक उपभोक्ताओंको खरीददारी का बेजोड़ अनुभव प्रदान कर रहेहैं।देश अब धीरे धीरे खुलरहाहै, हमेंदूसरेऔरतीसरेस्तर के शहरों से अच्छीप्रतिक्रिया मिल रहीहै, जो हमें उपभोक्ताओं की फैशनसंबंधी ज़रूरतों को पूरा करने और विस्तार के लिए प्रेरितकर रही है।’’
मौजूदामहामारीको देखतेहुए ब्राण्ड ने स्टाफऔरउपभोक्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की शुरूआत की है।स्टोरमें काम करने वाले स्टाफ के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्यहै, उनके तापमान की रोज़ाना जांच की जातीहै।
वर्तमानमेंकैंटाबिल के 17 राज्योंमें 300 से अधिक स्टोर्स हैं और कंपनी ने 2020 के अंततक खासतौर पर दूसरेऔरतीसरेस्तर के बाज़ारोंमें नए स्टोर खोलने की योजना भी बनाईहै।कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में रु 338 करोड़ का राजस्व दर्ज किया।मौजूदा आर्थिक स्थिति से निपटने के लिए कंपनी ने राजस्व बढ़ाने हेतु कईप हलें शुरू की हैं।
0 Comments