युवा राजपूताना एकता मंच ने 72 वां गणतंत्र धूम -धाम से मनाया

युवा राजपूताना एकता मंच ने 72

 वां गणतंत्र धूम -धाम से मनाया






रांची गत 26 जनवरी को गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बाबू वीर कुंवर सिंह चौक हरमू हाउसिंग कॉलोनी में युवा राजपूताना एकता मंच के द्वारा 72 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर मुख्यअतिथि रामभरोसे सिंह ने झंडोत्तोलन कर लोगों को देश भक्ति के संदेश दिए।इस कार्यक्रम में युवा राजपूताना एकता मंच के अभिषेक सिंह,मुकेश सिंह,कुंवर श्रीराम सिंह,धर्मेंद्र सिंह, राजेश सिंह,सुनील सिंह,शिव किशोर शर्मा,वार्ड पार्षद विनोद सिंह,भोलू सिंह,ललन सिंह, लाल राजीव नाथ सहदेव, अशोक सिंह सहित सैकड़ों मंच के एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। इस पावन पर्व में प्रसिद्ध गायक तनवीर हसन ने राष्ट्रीय एवं भक्ति गीत एवं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। कार्यक्रम के अंतिम चरणों में बच्चों एवं दर्शकों के बीच पौष्टिक नाश्ते का वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments