जिला अपराध निरोधक
कमेटी प्रयागराज के माघ
मेला कैंप का उद्घाटन
प्रयागराज(राम आसरे),रविवार को पुलिस महानिदेशक प्रयागराज परिक्षेत्र माननीय कविंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक व नोडल अधिकारी माघ मेला से आशुतोष मिश्रा के द्वारा जिला अपराध निरोधक कमेटी के माघ मेला कैंप का उद्घघाटन दिन में 3:00 बजे कमेटी के ध्वजारोहण द्वारा किया गया|। इस अवसर पर पूर्व आयुक्त आर एस वर्मा पूर्व उपमहापौर माननीय अनामिका जी , अखिलेश श्रीवास्तव , वी के श्रीवास्तव ,जितेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे समिति के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्र ने संचालन करते हुए स्वयंसेवकों को माघ मेला में ड्यूटी करते समय कोरोना से बचाव के संबंध में विशेष सावधानी बरतने को कहा पुलिस अधिकारियों ने उद्घाघाटन के बाद पूरे कैंप में भ्रमण करके निरीक्षण भी किया और समिति को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
0 Comments