लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन
जॉन्स की जयंती मनाई गई
आज दिनांक 14 जनवरी 2021को लायंस क्लब रांची ग्रेटर के तत्वावधान में मेल्विन जॉन्स जी का 142 वा जन्म दिवस मंगल मूर्ति हाइट, हरमू रोड रांची में धूमधाम से मनाई गई।इस मौके पर मुख्यअतिथि जियापाल लायन राजेश गुप्ता, कोविड चेयर पर्सन लायन श्रवण वर्णवाल, सचिव लायन राकेश कुमार चौधरी एवं पूर्व अध्यक्ष लायन मनोज काबरा ने एमजेएफ लायन सुजीत कुमार,लायन धर्मेंद्र कुमार सिन्हा,लायन प्रमोद सिंह जी को शॉल, कलम एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही मुख्य अतिथि जियापाल राजेश गुप्ता ने मेल्विन जॉन्स के सामाजिक जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम समाप्ति के पूर्व क्लब द्वारा गरीब,जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म वस्त्र कंबल,टोपी आदि वितरण की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लायन सुजीत कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन धर्मेंद्र कुमार सिन्हा ने किया।इस मौके पर समाजसेवी शिव किशोर शर्मा एवं लायन शिव कुमार सिंह, ए.डी.पी.मित्तल,राकेश अग्रवाल, प्रेम शंकर मिश्रा आदि मौजूद थे।
0 Comments