सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कोरोना संक्रमण
व टीकाकरण के बारे में किया गया जागरूक
प्रयागराज(राम आसरे),माघमेले में आये श्रद्धालुओं और दर्शकों के बीच लोकगीत, बिरहा, जादू के माध्यम से आज सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा स्थापित किये गये शिविर में आयोजित कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों के बीच सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को कोरोना संक्रमण और टीकाकरण के बारे में जागरूक किया गया। विभाग के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिज़वी ने बताया कि आज प्रयागराज के रत्नाकर लोकगीत एवं बिरहा मण्डली, सरस्वती कलाकुंज लोकगीत पार्टी, जादूगर अजय एण्ड पार्टी रायबरेली व आराधना वर्मा लखनऊ द्वारा लोकगीत और बिरहा व जादू के माध्यम से लोगों का मनोरंजन और उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करने वाले विशेष गीत और जादू प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर बिना मास्क लगाये दर्शकों को मास्क देकर उन्हें सेनेटाइज भी कराया गया। विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन विभाग के शिविर में आयोजित किये जाते रहेंगे। विभाग के झांसी तथा वाराणसी कार्यालयों द्वारा विशेष रूप से माघमेला के सेक्टर एक, दो, तीन में और प्रयागराज द्वारा सेक्टर चार और पांच में चेतना रथों के साथ साथ अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के बारे में भी विस्तार से बताया गया और यह भी बताया गया कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके लिए अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। कार्यक्रमों के दौरान लखनऊ मुख्यालय से आये संयुक्त निदेशक सुनील कुमार शुक्ल सहित विभिन्न इकाइयों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे और उनके द्वारा भी लोगों के बीच हैण्डबिल देकर कोरोना से बचाव व टीकाकरण के लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।विभाग के शिविर में कल भी रत्नाकर लोकगीत एवं बिरहा मण्डली, सरस्वती कलाकुंज लोकगीत पार्टी, प्रयागराज तथा जादूगर अजय एण्ड पार्टी रायबरेली द्वारा लोकगीत कलाकारों का विशेष प्रदर्शन किया जायेगा।
0 Comments