अपने कर्म के प्रति समर्पण की प्रेरणा देगा
चित्रगुप्त चौक : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू
डीपीएस गेट के सामने अवस्थित चौराहा बना चित्रगुप्त चौक, रखरखाव की जिम्मेदारी ली अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने
रांची : आज दिनांक 31 जनवरी 2021 अपराहन 3:00 बजे राजधानी के हरमू बायपास बिरसा मुण्डा राजपथ स्थित बेहद महत्वपूर्ण डीपीएस गेट के सामने अवस्थित चौक की जीर्ण-शीर्ण अवस्था को देखते हुए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश ने इसके रखरखाव की जिम्मेदारी ली. प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि यह मार्ग न केवल राजधानी बल्कि झारखण्ड का सबसे महत्वपूर्ण स्थलों और सड़कों में से एक है जिस रास्ते से माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, सभी माननीय विधायक, केन्द्र-राज्य सरकार एवं सार्वजनिक-निजी उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि भी प्रतिदिन गुजरते हैं लेकिन इसकी जीर्ण-शीर्ण अवस्था और बदसूरती हम सभी को निराश करती है. डॉ.बब्बू ने कहा कि ऐसी नकारात्मकता से झारखण्ड का भला नहीं होनेवाला. उन्होंने कहा कि यह स्थल, झारखण्ड के शासन-सरकार, शिक्षा, खेल, प्रशासन, उद्योग-व्यापार का महत्वपूर्ण केन्द्र होने के साथ ही झारखण्ड के स्वाभिमान का भी गढ़ है. लेकिन इस चौक की दुर्दशा एबीकेएम के सभी पदाधिकारियों एवं महापरिवार सदस्यों को लम्बे समय से कचोटती थी इसलिये महासभा ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व और झारखण्ड के प्रति अपनी जिम्मेदारी के तहत इस चौक के रखरखाव की जवाबदेही ली. इसके तहत इस जिम्मेदारी का आर्थिक भार महासभा वहन करेगी.
डॉ.बब्बू ने कहा कि महासभा के पदाधिकारियों व महापरिवार के सदस्यों के इस महत्वपूर्ण कार्य में भावनात्मक एवं आर्थिक सहयोग के लिये इसका नामकरण चित्रगुप्त चौक किया गया. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बेहद जरूरी कार्य में सरकार, प्रशासन, नगर निगम और सभी सम्बंधित पक्षों का भरपूर सहयोग महासभा को मिलेगा.
ज्ञातव्य है कि पिछले अनेक वर्षों से महासभा सहित अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा इस चौराहे का नाम चित्रगुप्त चौक करने तथा इसके रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण की माँग की जा रही थी.
इस अवसर पर आज आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, विजय कुमार दत्त पिंटू, राकेश रंजन बबलू, सूरज कुमार सिन्हा, अमितेश वर्मा, डॉ.अनल सिन्हा, मुकेश कुमार, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सुरेश मल्लिक, राकेश दास, पंकज कुमार श्रीवास्तव, सुदेश कुमार, विजय, नरेंद्र सिन्हा समेत अनेक पदाधिकारी, महापरिवार सदस्य और गणमान्य लोग उपस्थित थे.
0 Comments