तीन शातिर चोर गिरफ्तार
प्रयागराज(राम आसरे), अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सोरांव के अंतर्गत शुक्रवार को सेवइत हाईवे के नीचे से अभियुक्त गण आशीष उर्फ रन्चू पुत्र सुभाष चंद्र उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नूरपुर के कब्जे से एक तमंचा 312 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा चोरी का माल बेचने से से प्राप्त ₹950, अनिल कुमार उर्फ नीलू पुत्र नंदलाल उम्र 19 वर्ष निवासी नूरपुर उसके कब्जे से दो चोरी की बैटरी 12 वोल्ट संबंधित मु0अ0स0 18/21 तथा चोरी का माल बेचने से प्राप्त ₹700, योगेश पटेल उर्फ बड़के पुत्र राकेश कुमार निवासी पिपरी हाल बता जमुई उम्र 30 वर्ष जिसके कब्जे से चोरी का माल बेचने से प्राप्त 1600 रुपए बरामद हुआ। अभियुक्त गणों के कब्जे से चोरी में माल की बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 455/20 धारा 379 भादवि व मु0अ0स0 18/21 धारा 379 भादवि मे धारा 411, 413 भादवि की बढ़ोतरी कर उपरोक्त तीनों अभियुक्तों की नामजदगी प्रकाश में लाई गई। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments