शोक समाचार- शिक्षाविद प्रो.अजीत कुमार सिन्हा का निधन अपूर्णीय क्षति : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू.

            शोक समाचार-

         शिक्षाविद प्रो.अजीत 

       कुमार सिन्हा का निधन 

            अपूर्णीय क्षति : 

       डॉ.प्रणव कुमार बब्बू




रांची. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि वरिष्ठ विद्वान एवं सुप्रसिद्ध शिक्षाविद और संत ज़ेवियर कॉलेज के राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक प्रो.अजीत कुमार सिन्हा का निधन अपूर्णीय क्षति है और इसकी भरपायी असंभव है. उन्होंने कहा कि शिक्षा और विशिष्ट संस्थान के प्रति प्रो.सिन्हा के समर्पण से पूरे समाज विशेषकर युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिये.

आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष के मोरहाबादी स्थित आवास पर आयोजित शोकसभा में दो मिनट के मौन के पश्चात बोलते हुए डॉ.बब्बू ने कहा कि ज्ञात जानकारी के अनुसार प्रो.अजीत कुमार सिन्हा सबसे लम्बे समय तक झारखण्ड के किसी एक ही कॉलेज में अपनी सेवा देनेवाले वैसे प्राध्यापक हैं जिनकी विद्वता, समर्पण का कोई जवाब ही नहीं. उनकी व्यवहार कुशलता और हँसमुख स्वभाव हमेशा ही हमारे दिल में रहेगी. मूलतः हज़ारीबाग के इचाक प्रखण्ड के रहनेवाले प्रो.सिन्हा ने प्रमाणित किया कि अपनी प्रतिभा और कुशलता से किस प्रकार न केवल समाज, शिक्षा जगत और देश की सेवा की जा सकती है बल्कि एक आदर्श जीवन को जिया जा सकता है. इससे सभी को सीख लेनी चाहिये.शोकसभा में डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, दिलीप श्रीवास्तव नीलू, राकेश रंजन बब्लू, उपेन्द्र कुमार बबलू, सूरज कुमार सिन्हा, दिनेश प्रसाद सिन्हा, विजय कुमार दत्त पिन्टू, जयदीप सहाय सहित महासभा के पदाधिकारी और महापरिवार के सदस्य उपस्थित थे.यह जानकारी सूरज कुमार सिन्हा,प्रवक्ता, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा. झारखण्ड प्रदेश ने दी है।

Post a Comment

0 Comments