माघ मेला के सकुशल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन
व जिला अपराध निरोधक कमेटी की बैठक संपन्न
प्रयागरज(राम आसरे),रविवार को माघ मेला के रिजर्व पुलिस लाइन सभागार मे माघ मेला 2021 को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के शीर्ष पदाधिकारियों व जिला अपराध निरोधक कमेटी प्रयागराज के स्वयंसेवको की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से आई0जी0 कवीन्द्र प्रताप सिंह, एस.एस.पी./आई.जी. सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी,एस.पी. मेला राजीव नारायण मिश्रा, एस.पी. क्राइम आशुतोष मिश्र के साथ संस्था के उपाध्यक्ष आर.एस. वर्मा सचिव श्री सन्तोष श्रीवास्तव,संदीप सोनी कार्यालय प्रभारी एवं सिद्धार्थ शर्मा व अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संगठन के सचिव सतीश चंद्र मिश्र ने किया। बैठक में प्रशासन के सभी अधिकारियो ने संस्था के स्वयंसेवको के समाज सेवा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए माघ मेला 2021 में भी कर्मठता से कार्य करने को कहा हैं। मुख्य अतिथि केपी सिंह ने कहा कि स्वयंसेवको का बैज व टोपी ही उनका पहचान पत्र होगा । संस्था को प्रशासन का पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन सिंह जी ने दिया। बैठक में श्रीमती दीपा जोशी, पीव पीव सिंह व लक्ष्मी कान्त मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
0 Comments