घाँसी राम के पूण्य तिथि पर ग्राम करकट में रामेश्वर उरांव ,बधू तिर्की मौजूद थे

घाँसी राम के पूण्य तिथि पर

 ग्राम करकट में रामेश्वर उरांव

 ,बधू तिर्की मौजूद थे



नागपुरी भाषा और नागपुरी सांस्कृतिक जगत के सेवक तथा नागपुरी संस्कृती के मूर्धन्य हस्तेक्षार घाँसी राम की पुण्य तिथी पर सीमा देवी, शकुंतला मिश्रा (संयोजिका) मनोहर मोहंती, मनपुरन नायक, महावीर साहु ,मनपुरन ,आनन्द महली ,प्रसाद महली ,शिबामहली,देवदास विशवकर्मा,सूचित्रा देवी ,सरिता देवी ,हरीमिर्धा,मनोहर मोहनती ,शकुनतला पाण्डे,आदि ने उनके जन्म स्थान करकट गाँव में उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।
घाँसी राम जी ने नागवंशी राज में पल्लवित एवं पोषित होने के बावजूद जन मानस में झूमर की अमिट छाप छोड़ा तथा नागपुरी को इस माटी में मजबूती प्रदान करने में अमिटयोगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments