अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के
द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन एवं
सांस्कृतिक कार्यक्रम
रांची. गत 26 जनवरी 2021 को प्रातः 9:30 बजे अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी के पास स्थित खेल मैदान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश के रांची जिला अध्यक्ष सुरेश मल्लिक की अगुवाई में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन और संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर सभी उम्र के बच्चों के मध्य, गीत, संगीत, गायन, भाषण और खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वयोवृद्ध समाजसेवी चक्रधर दास ने देशभक्ति गीत गाकर लोगों का उत्साहवर्धन किया और सभी में देशभक्ति की भावना जगायी.इस अवसर पर आगामी सप्ताह में चिंतन मंथन शिविर आयोजित कर समाज की बेहतरी पर रणनीति बनाकर कार्य करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, विशिष्ट अतिथि महामंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष सुरेश मल्लिक, महिला विंग की जिलाध्यक्ष जूली सिन्हा, प्रवक्ता सूरज सिन्हा, विजय कुमार दत्त पिंटू , राकेश दास, दयानंद वर्मा, जयदीप, मनोज कुमार सिन्हा, प्रीति सिन्हा, रौशनी सिन्हा, कुमार सत्यम, हर्षदीप सिन्हा, सुजल दीप, शुभम दास, सुदेश कुमार, पंकज कुमार सिन्हा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम का मंच संचालन सुजीत सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन जूली सिन्हा ने किया.
0 Comments