वार्षिकोत्सव समारोह
धूमधाम से मनाई गई
आज दिनांक 27 जनवरी 2021 को श्री विश्वकर्मा सेवा धाम समिति, विश्वकर्मा मंदिर,विश्वकर्मा नगर, रातू रोड रांची का प्रथम वर्ष होने पर धूमधाम से प्रथम वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस महोत्सव में पूरे झारखंड प्रदेश से विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित होकर पूजा अर्चना की। विश्कर्मा समाज के रांची जिला अध्यक्ष संतोष कुमार जी के अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज रांची जिला के चारों जोन के पदाधिकारीगण सहित प्रदेश प्रधान महासचिव संतन शर्मा, कोषाध्यक्ष दिलीप विश्वकर्मा,उपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा, सचिव मनोज विश्वकर्मा,गौतम शर्मा,संदीप शर्मा, पिंटू शर्मा नेताजी,संजय शर्मा, अवधेश शर्मा, अरविंद शर्मा,सुरेश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा,शंकर राणा,रामानंद शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी शिव किशोर शर्मा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी विश्वकर्मा समाज के मीडिया प्रभारी दीपक राणा ने दी। खादगढ़ा शनि मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भी इस उत्सव में भरपूर सहयोग किया एवं श्रद्धालुओं एवं भक्तों के बीच भोग लगा प्रसाद वितरण किया गया। भवदीय,दीपक राणा, मीडिया प्रभारी
0 Comments