एम0ओ0सी0एच0(आयुर्वेद), आशा/ए0एन0एम0 कैस्केडिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन

एम0ओ0सी0एच0(आयुर्वेद), आशा/ए0एन0एम0

 कैस्केडिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन



प्रयागराज 20फरवरी(राम आसरे),जिले में चल रहे एम0ओ0सी0एच0(आयुर्वेद), आशा/ए0एन0एम0 कैस्केडिंग प्रशिक्षण का दो दिवसीय एम0ओ0सी0एच0(आयुर्वेद), आशा/ए0एन0एम0 कैस्केडिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ।  इस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होटल सेलिबे्रशन निकट सिविल लाइन पर किया गया। कार्यशाला में जनपद प्रयागराजएचित्रकूट व फतेहपुर के कुल 37 एम0ओ0सी0एच0(आयुर्वेद) को प्रशिक्षित किया गया है, जिसका विस्तृत कार्यक्रम उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाइटी, लखनऊ द्वारा जनपद को जारी कर दिया गया है। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जन स्वास्थ्य एवं संचारी - गैर संचारी रोगों, विभिन्न बिमारियों (विशेष कर मधुमेह) के बचाव, उपचार, पुनर्वास, उपशमन में आयुष विधाओं की उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हेतु राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत प्रथम चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एम0ओ0सी0एच0(आयुर्वेद) को जनमानस में प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धतियों का प्रचार प्रसार किये जाने के उद्देश्य से प्रशिक्षित किया जाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य प्रतिभागियों को आहार-विहार, बिमारियों एवं घरेलु उपचार, आयुर्वेद एवं योग में स्वास्थ्य की अवधारणा, मधुमेह का रोकथाम एवं नियंत्रण, सामान्य औषधीय पौधें एवं उनका प्रयोग इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाइटी, लखनऊ द्वारा नामित कार्यदायी संस्था श्रीट्राॅन इण्डिया लि0, लखनऊ उ0प्र0 के अधिकृत प्रशिक्षण प्रदाता मे0 इन्टिको टेक्निकल सर्विसेज प्रा0लि0, लखनऊ के माध्यम से उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाइटी, लखनऊ द्वारा राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक डाॅ0 संतोष कुमार द्वारा किया गया।
इस दो दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रभाकर राय एवं क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डाॅ0 शारदा प्रसाद द्वारा किया गया। कार्यशाला के शुभारम्भ के अवसर पर अतिरिक्त अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 प्रभाकर राय एवं क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डाॅ0 शारदा प्रसाद ने कहा कि योग व घरेलू उपचार मनुष्य को स्वस्थ बनाये रखने में सहायक सिद्ध होते है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरम्भ उ0प्र0 राज्य आयुष सोसाइटी, लखनऊ उ0प्र0 द्वारा नामित कार्यदायी संस्था श्रीट्राॅन इण्डिया लि0, लखनऊ उ0प्र0 द्वारा किया गया, इस अवसर पर संस्था के निम्न प्रतिनिधि उपस्थित रहेः-
1. सूरज मिश्रा
2. पंकज मौर्य
3. निर्भय जयसवाल

Post a Comment

0 Comments