कोरोना की सम्पूर्ण अवधि में झारखण्ड ने नयी राह दिखायी : डॉ.पल्लवी प्रकाश

कोरोना की सम्पूर्ण अवधि में

 झारखण्ड ने नयी राह 

दिखायी : डॉ.पल्लवी प्रकाश



कोविड के दौरान लोगों की सहायता, जानकारी के प्रसार और आम जन के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिये नयी दिल्ली में लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड 2021 से रांची के डॉ.प्रणव कुमार बब्बू सम्मानित.

रांची. जानकारी के संप्रेषण और नेतृत्व क्षमता के विकास के क्षेत्र में काम कर रहे संगठन के.एफ.एल.सी. की संयोजक, प्रसिद्ध लेखिका, फिल्म निर्मात्री, इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर और राजनितिक-सामाजिक विश्लेषक डॉ.पल्लवी प्रकाश ने कहा है कि झारखण्ड ने कोरोना की संपूर्ण अवधि में पूरे देश को ही नहीं बल्कि दुनिया को एक नयी राह दिखायी है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक प्रान्त और प्रत्येक शहर ने किसी ना किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी बेहतरीन प्रबंधन क्षमता का परिचय दिया है. लेकिन जिस प्रकार से डॉ.प्रणव कुमार बब्बू एवं उनकी टीम के सदस्यों ने झारखण्ड में सामान्य एवं विशिष्ट लोगों को कोरोना के मामले में जागरूक किया और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के संदर्भ में काम कर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाया है, वह वाकई में बहुत ही प्रशंसनीय है.

नयी दिल्ली के होटल रेडिसन ब्लू के सभागार में आज के.एफ.एल.सी. द्वारा आयोजित 8 वीं राष्ट्रीय नेतृत्व कॉन्क्लेव में राजधानी रांची के वरिष्ठ अधिवक्ता, भारतीय जनता पार्टी के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.प्रणव कुमार बब्बू को लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया. भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी और सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर आयोग के अध्यक्ष और मुख्य अतिथि सुनील कुमार दास ने कहा कि, के.एफ.एल.सी. द्वारा ज्ञान के प्रसार और नेतृत्व क्षमता के विकास के क्षेत्र में दिया जा रहा है योगदान बहुत ही प्रशंसनीय है और इस तरह में कार्य कर रहे व्यक्तित्व को प्रोत्साहित करना कुल मिलाकर, देश में नेतृत्व क्षमता के विकास को बढ़ावा देना है. जबकि विशिष्ट अतिथि हरियाणा की आईजीपी अपराध, यातायात और राजमार्ग डॉ.राजश्री सिंह थी.

इस समारोह में कोरोना की संपूर्ण अवधि में महिलाओं के नेतृत्व क्षमता के विकास के संदर्भ में एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया जिसे अनेक प्रतिष्ठित वक्ताओं ने संबोधित किया समारोह में देश के अनेक प्रदेशों से आये अनेक महत्वपूर्ण अतिथियों ने भाग लिया. कानून, शिक्षा, प्रशासन, सेवा उद्योग, मीडिया, फैशन, सिनेमा, पत्रकारिता, वित्त और उद्यमिता जगत के अनेक वक्ताओं ने इस कॉन्क्लेव में अपने विचार व्यक्त किये जिनमें डॉ राखी आनंद अग्रवाल, अनु टकसाली धानुका, शाची जैन, राधा ठाकुर, संध्या चोपड़ा, खुशबू दुआ, शिल्पी भंभानी प्रमुख हैं.

सम्पूर्ण कॉन्क्लेव के आयोजन में प्रेम प्रकाश के साथ ही के.एफ.एल.सी.के अन्य अनेक पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Post a Comment

0 Comments