सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कोविड-19 के बचाव एवं टीकाकरण के बारे में लोगो को किया गया जागरूक

सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक

 कार्यक्रमों के माध्यम से

 कोविड-19 के बचाव एवं

 टीकाकरण के बारे में लोगो को

 किया गया जागरूक



प्रयागराज(राम आसरे),माघ मेला में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शिविर में लखनऊ एवं प्रयागराज के कलाकारों द्वारा जादू, लोकगीत एवं कठपुतली के कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनोरंजन करते हुए शासन की नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों तथा कोविड-19 के टीकाकरण के साथ ही साथ कोरोना से बचाव के बारे में लोगो को जागरूक किया गया। लखनऊ से आये बंगाल मैजिक ग्रुप दल नेता अमित कुमार द्वारा प्रस्तुत किये गये जादू कार्यक्रम में दर्शकों ने उनका उत्साहवर्धन तालियाँ बजाकर किया। जादू के कार्यक्रम के उपरांत सत्रंजय कठपुतली दल नेता राजा लाल द्वारा कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगो का मनोरंजन करते हुए कोविड से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। इसके साथ ही प्रयाग कला कुंज भजन-दल नेता फूलवती एवं धीरेन्द्र मैजिक ग्रुप-दल नेता धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शिविर में प्रतिदिन 11 बजे से शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आये कलाकारों द्वारा मनोरंजन और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रमों के माध्यम से कोविड-19 से बचाव व कोरोना के टीके के सम्बंध में जानकारी दी जायेगी कि टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है और इसका प्राथमिकता के आधार पर लाभ प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण कराना जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments