अंतर राज्य गिरोह का 25000 का इनामी गिरफ्तार

अंतर राज्य गिरोह का 25000 

का इनामी गिरफ्तार



प्रयागराज (राम आसरे), जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों तथा अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस एवं नारकोटिक्स स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा 8 फरवरी को शाम 6:00 बजे डीपीएस रोड ग्राम देवरख के पास बदमाश व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त अमन कुमार गौड़ पुत्र कपिल देव गौड निवासी तिथापुर, थाना सकलडीहा, जनपद- चंदौली मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया था,जो कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को करीब 12:00 बजे लेप्रोसी, नैनी स्टेशन रोड से एक तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व में भी इसी गिरोह के चार सदस्यों को तीन चार पहिया वाहन ब्रेजा कार के साथ बरामद कर जेल भेजा गया है। अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग अब तक दर्जनों गाड़ियां चोरी कर चुके हैं। जनपद मिर्जापुर से तीन गाड़ियां, वाराणसी से दो गाड़ियां, पटना बिहार से एक गाड़ी व थाना नैनी के एडीए से चार गाड़ियां चोरी कर चुके हैं। बरामदगी अबैध तमाचा के आधार पर मुअस 139/ 21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कर विधिक कार्रवाई की गई।

Post a Comment

0 Comments