अंतर्जनपदीय गौ-तस्कर/ लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय गौ-तस्कर/ लुटेरा

 पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार





   प्रयागराज(राम आसरे), थाना सोरांव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस तथा बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में अंतर्जनपदीय गौ-तस्कर/ लूटेरा मुन्ना कालिया और जसीमुद्दीन घायल अवस्था में गिरफ्तार हो गया। 8 फरवरी की रात्रि में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना सोरांव पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा सराय मदीना मोड( मऊआइमा रोड) के पास से काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्त गौ-तस्कर व लूटेरा मुन्ना कालिया उर्फ जसीमुद्दीन पुत्र वसीमुद्दीन निवासी मोहम्मदपुर नौगांवा डोमनीमऊ थाना सोरांव को पुलिस मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगी, जिसको गिरफ्तार कर मौके से ही चोटो का निरीक्षण कर इलाज हेतु पुलिस टीम की अभिरक्षा में स्वरूपरानी हॉस्पिटल रवाना किया गया। वही मौके पर अभियुक्त मुन्ना कालिया उपरोक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर तथा दो खोखा कारतूस 315 बोर एवं एक बिना नंबर की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके ऊपर एससी/ एसटी एक्ट तथा गुंडा ऐक्ट जैसे संगीन संगीन धाराओं में जनपद फतेहपुर तथा प्रयागराज में कुल नौ संगीन मुकदमे पंजीकृत है।

Post a Comment

0 Comments