राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के अन्तर्गत
पुलिस विभाग, एनएसएस, एनपीसी कैडिट के
सहयोग से सड़क सुरक्षा और महिला
सशक्तिकरण के संबंध में जनजागरूकता रैली
का किया गया आयोजन
प्रयागराज(राम आसरे),सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), तृतीय दल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के दिनांक 09.02.2021 को जनपद प्रयागराज में पुलिस विभाग, एनएसएस, एनपीसी कैडिेट के सहयोग से सड़क सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के संबंध में माघ मेला क्षेत्र संगम में जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा सुरक्षित यातायात और महिला सुरक्षा और सम्मान के संबंध में लोगों को जागरूक किया। पुलिस महानिरीक्षक के0पी0सिंह ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में आर0टी0ओ0(प्रवर्तन) राजकुमार सिंह ने लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी। आर0टी0ओ0 राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग सदैव करें। इसके अलावाल हण्डिया टोलप्लाजा पर वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त अपराह्न में जनपद प्रयागराज में लेन ड्राइविंग एवं साइड ड्राइविंग के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया एवं उक्त अभियोग में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा 22 चालान भी किये गये।
उक्त कार्यक्रम में डीआईजी सर्वश्रेष्ठ, एआरटीओ सियाराम वर्मा, सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन), भूपेश कुमार गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) नेत्र चिकित्सक डाॅ0 आशीष द्विवेदी, यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र सिंह एवं श्री विक्रान्त सिंह एवं प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहे।
0 Comments