विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्था से
जुड़े बिरजू मिस्त्री जी का गैरेज राजवीर
इंटरप्राइजेज जलकर राख
आज दिनांक 2 फरवरी 2021 को प्रसिद्ध सामाजिक संस्था छात्र क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा इटकी रोड मेजर कोठी बाजरा स्थित गैरेज राजवीर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर बिरजू मिस्त्री से सामाजिक दायित्व के तहत मिले और मदद करने की आश्वासन दिए। विदित हो राजवीर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर बिरजू मिस्त्री ने बताया 29 जनवरी समय लगभग 1:00 रात्रि मे राजवीर इंटरप्राइजेज गैरेज मे अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी जिससे प्लाई बोर्ड, फोम,गद्दा, वेल्डिंग मशीन,ड्रिल मशीन,फ्रेम मशीन,जनरेटर सहित स्कॉर्पियो (जे.एच.जीरो.वन.डी.क्यू. 8884)आदि भी जलकर राख हो गया। अभी गैरेज बंद है जिससे पारिवारिक स्थिति भुखमरी के कगार पर आ गई है। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं दीपक सिंह ने भी प्रशासनिक एवं समाजिक हर संभव मदद करने की भरोसा दिए।
0 Comments