देश के विकास में महिलाओं की भूमिका अहम:ममता
आज दिनांक 1 फरवरी 2021 को छात्र क्लब ग्रुप की ओर से सम्मान समारोह एवं क्लब द्वारा निर्मित मास्क का लोकार्पण शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में रातू रोड सुखदेव नगर थाना में किया गया। इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के संरक्षक सुनीता चौधरी, पूनम जायसवाल,रवि मेहता,शीला साहू, अजय चौधरी,कुमारी अनिता,लाडली देवी, प्रीति गुप्ता, सुबोध कुमार साहू, संतोष कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुखदेवनगर थाना के नये थाना प्रभारी ममता कुमारी को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित कर एवं कार्यक्रम का समापन छात्र क्लब के स्वयंसेवक द्वारा निर्मित मास्क का सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के कर कमलों द्वारा लोकार्पण कर किया गया। ममता कुमारी ने कहा देश के विकास में महिलाओं की अहम भूमिका है, आज की महिलाएं डॉक्टर,इंजीनियर,वकील,पायलट, नेता,अभिनेता,खिलाड़ी बनकर देश का नाम रौशन कर रही है। मैं भी जनता का सेवक हूं आपके क्षेत्र में कोई भी अपराधिक घटना हो तो हमें सूचित करें, मैं रात दिन आपके साथ हूं। सुनीता चौधरी ने कहा छात्र क्लब एक सामाजिक संस्था है जो बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए शिक्षा, पर्यावरण, खेलकूद, स्वास्थ्य चिकित्सा, यातायात आदि क्षेत्रों में कार्यकर रही है वही पूनम जायसवाल एवं शिला साहू ने कहा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल के लिए हमेशा हमलोग पुलिस प्रशासन के साथ हैं।धन्यवाद ज्ञापन रवि मेहता ने किया।
0 Comments