विद्यादायिनी की कृपा से झारखण्ड बनेगा देश का सबसे अग्रणी राज्य बनेगा : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू

विद्यादायिनी की कृपा से

 झारखण्ड बनेगा देश का 

सबसे अग्रणी राज्य 

बनेगा : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू

पर्यावरण हमारी सम्पदा बनें और 

झारखण्ड बनें सम्पूर्ण साक्षर








 


रांची. बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर मोरहाबादी के आनन्द ग्राम सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में विद्यादायिनी माँ सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू के नेतृत्व में किये गये इस पूजा आयोजन में मोरहाबादी, एदलहातु, चिरोंदी, मंडाबगीचा, कांके, कचहरी, अपर बाजार, रातुरोड, अरगोड़ा क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य भक्त उपस्थित रहे.

इस अवसर पर डॉ.बब्बू ने कहा कि माँ सरस्वती कृपा करें एवं पर्यावरण हमारी सम्पदा बनें और झारखण्ड सम्पूर्ण साक्षर प्रदेश बनें. उन्होंने कहा कि, पूरा देश, दुनिया और समाज, बुद्धि, समझ और ज्ञान से संचालित होता है. माँ सरस्वती, ज्ञान, विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी हैं और जिसके ऊपर माँ शारदे की कृपा होती है वो हमेशा सद्बुद्धि से संचालित होता है. उन्होंने प्रार्थना की कि सरस्वती माता से समाज और देश के समस्त लोगों को सद्बुद्धि मिले और समाज निरंतर प्रगति करता रहे.

पूजा आयोजन में डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, विजय कुमार दत्त पिंटू, श्रीमती अनुपमा प्रसाद, सूरज कुमार सिन्हा, संतोष दीपक, नरेंद्र सिंहा, अभिषेक, विपिन, मयंक, ऋत्विक राज, रिकी राज, शिवम्, श्री रामनिवास यादव, गणेश यादव, मनीष यादव , उपाध्यक्ष मंटू यादव, विक्की राज, विपिन ठाकुर, नितेश गुप्ता, अभिषेक कुमार कसेरा, मुकेश यादव, मनीष यादव, आनंद यादव, कोषाध्यक्ष मयंक दास, प्रियांशु यादव, रितेश यादव, रितिक राज, शुभम यादव, मनीष सिंह, दीपक रजक, विष्णु यादव, राहुल यादव, शिवम यादव, बलराम यादव, हरिओम यादव समेत कई लोगों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा.

Post a Comment

0 Comments