जागरूकता अभियान के रूप में
सरस्वती पूजा मनाई गई
आज दिनांक 16 फरवरी 2021 को साहू नगर पिस्का मोड़ में श्री राम भक्त हनुमान मंदिर के निकट जागरूकता अभियान के रूप में सरस्वती पूजा मनाई गई। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब ग्रुप के संरक्षण सुमित कुमार साहू, राजू साव,अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने पूजा के दौरान बच्चों को सावधानी बरतने की जानकारी दी। सुमित कुमार साहू ने कहा घर में रहे या बाहर मास्क अवश्य पहनें, राजू साव ने कहा पूजन स्थल पर आतिशबाजी ना करें, वही शिव किशोर शर्मा ने कहा खाने के पहले या काम करने के बाद अपने हाथ को साबुन से अवश्य साफ करें,सामान छूने के बाद भी सैनिटाइजर का प्रयोग करें साथ ही खांसते व छिकते समय रुमाल का प्रयोग करें। इसके पूर्व बच्चों में रंगारंग नृत्य गान कर एवं परी एवं अस्मित ने सरस्वती वंदना से अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदा लिया। पूजन महोत्सव को सफल बनाने में मुहल्ला वासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments