देहात क्षेत्र में सीएनजी ईधन से युक्त वाहनों
को बढ़ावा देने पर किया गया विचार
प्रयागराज 25 फरवरी(राम आसरे),मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्राधिकरण के द्वारा देहात क्षेत्रों में सीएनजी ईधन से युक्त वाहनों को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदूषण को देेखते हुए देहात क्षेत्रों में भी सीएनजी युक्त वाहनों को प्रोत्साहित किया जाये, इससे होने वाले प्रदूषण और आर्थिक खर्च को कम किया जा सकता है, साथ ही साथ सीएनजी ईधन युक्त वाहन पर्यावरण हितैषी भी है। मण्डलायुक्त ने नगरीय क्षेत्र में सीएनजी ईधन से संचालिन टेम्पों-टैक्सी/आॅटो रिक्शा के परमिटों के जारी किए जाने के सम्बंध में पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या, नगरीय सीमा में लग रहे जाम की स्थिति व परिमट जारी किए जाने की आवश्यकता के सम्बंध में आंकलन किए जाने हेतु गठित समिति की रिपोर्ट पर विचार किया। बैठक में फतेहपुर-कड़ा मार्ग पर मंजिली गाड़ियों हेतु जारी परमिट पर विचार किया गया। जारी परमिटों में से 6 परमिट धारक ऐसे है, जिन्होंने अभी तक परिवहन विभाग में अपना रजिस्टेशन नहीं कराया है। प्राधिकरण ने ऐसे परमिट धारकों को वाहनों के रजिस्टेशन हेतु 6 माह का अतिरिक्त समय दिया है। इसके बाद भी यदि परमिट धारक अपना रजिस्टेªशन नहीं कराते है तो ऐसे लोगो को जारी की गयी परमिट को निरस्त करने के लिए कहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर अशोक कुमार कनौजिया, सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments