जिला अपराध निरोधक कमेटी द्वारा मेलाधिकारी को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित

जिला अपराध निरोधक कमेटी द्वारा मेलाधिकारी 

को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया 

गया सम्मानित



प्रयागराज(राम आसरे),जिला अपराध निरोधक कमेटी द्वारा शुक्रवार को मेला प्राधिकरण के सभागार में मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी जी को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मेलाधिकारी व नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार के साथ ही प्राधिकरण में कार्यरत कर्मचारियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष और पूर्व आयुक्त आरएस वर्मा द्वारा की गई। समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए समिति के सचिव संतोष श्रीवास्तव ने संस्था के बारे में विस्तार से बताया। समारोह का संचालन संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्र द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया। स्वागत भाषण में अखिलेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में मुख्य रुप से लक्ष्मी कांत मिश्रा, कुलदीप धर, डॉ श्रुति सिन्हा, विशाल श्रीवास्तव ,भावना त्रिपाठी, प्रशांत सिंह संदीप सोनी, हर्ष श्रीवास्तव, शिव शर्मा ,रमेश शर्मा, आयुष जायसवाल, अनंत अग्रवाल एवं समिति के अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत मे मेला अधिकारी श्री विवेक चतुर्वेदी ने समिति के कार्य की भूरि भूरि सराहना करते हुए समिति को अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Post a Comment

0 Comments