छात्र क्लब ने पंडित सतीश शर्मा जी
को सरस्वती पूजा की दी बधाई
आज दिनांक 13 फरवरी 2021 को छात्र क्लब बुद्धिजीवी मंच एवं पर्यावरण मंच की ओर से सरस्वती संगीत साधना केंद्र के सचिव प्रख्यात शास्त्रीय एवं उप शास्त्रीय गायक पंडित सतीश शर्मा जी को पिस्कामोड़ जतरा मैदान स्थित उनके आवासीय कार्यालय में शिव किशोर शर्मा के नेतृत्व में सरस्वती पूजा की बधाई दी गई । इस मौके पर क्लब के संयोजिका कुमारी अनिता एवं संरक्षक सुनीता चौधरी, रवि मेहता आदि मौजूद थी। इसके पूर्व पंडित सतीश शर्मा ने क्लब के लोगों को व्यस्त जीवन मे खुशियां लाने की कला बतलाया। उन्होंने मोक्ष,मुक्ति, कुकर्म,सुकर्म, एवं ज्ञानदान,कन्यादान, श्रमदान,अर्थ दान, अनदान, ब्रह्मदान,आदि के बारे में विस्तृत रूप से समझाया साथ ही संगीत विद्याओं की विभिन्न पहलुओं को भी समझाया।
0 Comments