अपर मुख्य सचिव ने ऊन प्रोसेसिंग
प्लांट का किया स्थलीय निरीक्षण
प्रयागराज 21फरवरी(राम आसरे),अपर मुख्य सचिव ने गाॅजा में बनने वाले ऊन प्रोसेसिंग प्लांट स्थल का किया स्थलीय निरीक्षण
अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन एवं खादी ग्रामोद्योग उद्योग, सूचना नवनीत सहगल रविवार को ग्राम गाॅजा, विकासखण्ड भगवतपुर, तहसील सदर पहुंचकर वहां पर प्रस्तावित ऊन प्रोसेसिंग प्लांट के चयनित स्थल का निरीक्षण किया तथा सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। गाॅजा में बनने वाले ऊन प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना से वहां के भेड़ पालकों को अपने कच्चे माल को बेचने में सुविधा होगी तथा आस-पास के लोगों को स्थानीय स्तर पर बाजार एवं रोजगार की सुविधा उपलब्ध हो सकेंगी। प्लांट के स्थापित हो जाने पर वहां ऊन की धुलाई, सफाई और धागा बनाने का कार्य किया जायेगा। खादी ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा यह प्लांट संचालित किया जायेगा, इसकी कार्यदायी संस्था यूपीएसआईसी है। अपर मुख्य सचिव ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को प्लांट स्थापना के सम्बंध सभी आवश्यक कार्यवाहियां शीघ्रता से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि मा0 खादी गा्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के अथक प्रयास से उक्त प्लांट की स्थापना सम्भव हो पायी है। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्र, संयुक्त निदेशक उद्योग सुधांशु तिवारी, खादी ग्रामोद्योग के प्रचार मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र प्रयागराज अभय त्रिपाठी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र- ए0के0 चैरसिया सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थिति रहे।
0 Comments