फ्री मेडिकल कैंप आयोजन कर छात्र क्लब ग्रुप ने मनाई शादी की सालगिरह

फ्री मेडिकल कैंप आयोजन कर छात्र क्लब ग्रुप

 ने मनाई शादी की सालगिरह






   22 फरवरी 2021 को छात्र क्लब ग्रुप के संरक्षक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी संतोष प्रसाद गुप्ता जी के शादी की सालगिरह फ्री मेडिकल कैंप आयोजन कर मनाई गई। छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संरक्षक डॉक्टर आर.एन. प्रसाद ने आर्यपुरी रोड नंबर 2 स्थित होम्योपैथिक मेडिसिन एंड रिसर्च सेंटर में 29 मरीजों की निशुल्क जांच कर खान-पान रहन-सहन एवं मौसमी बीमारियों से बचने की जानकारियां दी। इस मौके पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संयोजिका कुमारी अनिता,कुमारी नीलम विशेष रूप से मौजूद थे। संतोष प्रसाद गुप्ता ने कहा स्वास्थ्य ही धन है, मैं सभी लोगों से अपील करता हूं अपना जन्म दिवस,शादी की सालगिरह अथवा अन्य उत्सव में फालतू खर्च नहीं करें जरूरतमंदों के बीच जाकर उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति कर खुशियां मनाएं,वही क्लब के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा क्लब ने घोषणा की है कोई भी महोत्सव फ्री मेडिकल कैंप, पौधारोपण कर,जागरूकता अभियान करके ही मनाए और लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएं। कुमारी अनिता एवं कुमारी नीलम द्वारा भक्ति गीत एवं जरूरतमंद लोगों के बीच सेनेटरी पैड, मास्क, सैनिटाइजर, बैंडेज,डिटॉल,ब्रेड बिस्कुट वितरण कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोनिका कुमारी, अमन स्वराज किरण गुप्ता, पूनम देवी, रितिका, विवेका ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments