मंत्री ने माघ मेला क्षेत्र में नमांमि गंगे प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारम्भ

 मंत्री ने माघ मेला क्षेत्र में 

नमांमि गंगे प्रदर्शनी का 

फीता काटकर किया शुभारम्भ




प्रयागराज(राम आसरे),मंत्री जलशक्ति डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित चैरी-चैरा महोत्सव कार्यक्रम के पश्चात माघ मेला क्षेत्र में पहुंचकर वहां पर नमांमि गंगे प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं प्रदर्शनी के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी के माध्यम से नमांमि गंगे योजना के तहत किये जा रहे कार्यों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी- भानु चन्द्र गोस्वामी, एस0पी0 मेला-डाॅ0 राजीव नारायण मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट रजनीश मिश्रा तथा अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के उद्घाटन के उपरांत मंत्री ने मेला क्षेत्र का भ्रमण एवं संगम स्नान के साथ-साथ पूजा-अर्चन भी किया।

Post a Comment

0 Comments