मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व उनके आश्रितों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित

मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित

 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों 

व उनके आश्रितों को 

पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान 

कर किया सम्मानित



प्रयागराज(राम आसरे),प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा गुरूवार को राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में वर्चुअल रूप से चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क सहित अन्य चिन्हित किये गये शहीद स्माकर स्थलों पर किया गया। मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में चन्द्रशेखर आजाद पार्क में चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। चैरा-चैरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर प्रधानमंत्री ने डाक टिकट जारी कर चैरी-चैरा घटना में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की। उन्होंने कहा कि चैरी-चैरा में घटित घटना केवल आग लगाने तक सीमित नहीं थी, इसका संदेश एवं विचार बहुत ही व्यापक था। इस घटना से जन-जन के सीने में विरोध की ऐसी ज्वाला प्रज्जवलित हुई, जिसने सभी देश वासियों के मन में भारत को स्वतंत्र कराने की एक लौ जागृम कर दी, जिसका परिणाम 15 अगस्त, 1947 भारत की आजादी के रूप में देखने को मिला। यह स्वतः स्फूर्त घटना थी। इस घटना में शहीद हुए सेनानियों को नमन करता हूं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने ऐसे कार्यक्रम की पहल की, जिससे पूरे वर्ष भर हर गांव, हर क्षेत्र में बलिदानियों को याद किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने चैरी-चैरा की घटना में शामिल स्वतंत्रता सेनानियों के मामले की पुरजोर पैरवी करने वाले बाबा राघवदास एवं महामना मदन मोहन मालवीय जी को भी नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रधानमंत्री कोे कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 04 फरवरी 1922 को घटित चैरी-चैरा की घटना ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा दी। चैरी-चैरा की इस घटना में शहीद हुस लोगो को नमन करते हुए सभी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महोत्सव पूरे एक साल तक चलेगा। इस दौरान शहीद स्थलों पर गोष्ठी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा विभिन्न प्रकार के ऐतिहासिक घटनाओं से सम्बंधित लेखों, शोध पत्रों से सम्बंधित प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी तथा पुरस्कृत भी किया जायेगा। इसके साथ ही विभिन्न ऐतिहासिक घटनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगो को इस कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वाहन किया।
जल शक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शाॅल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया तथा अमर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैं आज यहां इस कार्यक्रम का साक्षी बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रोशन सिंह, राजेन्द्र लाहिड़ी जैसे अनगिनत अमर शहीदों की वजह से आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे है। मैं ऐसे भारत मां के वीर सपूतों को दिल से नमन करता हूं। 04 फरवरी 1922 को गोरखपुर के चैरी-चैरा नामक स्थान पर असहयोग आंदोलन के क्रांतिकारियों को जब पुलिस ने जबरन रोकने का प्रयास किया और दमनात्मक रूप अपनाया, जिसमें कई लोग शहीद हो गये, जिससे आक्रोशित होकर लोगो ने थाने में आग लगा दी, इस घटना में कुछ पुलिस कर्मी भी मारे गये थे। घटना में शामिल लोगो पर ब्रिटिश हुकुमत ने केस चलाया। इन सेनानियों के तरफ से मदन मोहन मालवीय जी ने वकालत की, इसके लिए मैं उनको भी नमन करता हूं। भारत माता को आजाद कराने के लिए भारत के अनेक वीर सपूतों ने फांसी के फंदे को हंसते-हंसते गले लगा लिया। आज उन शहीदों को याद करने का अवसर है। मंत्री ने उधम सिंह की शहादत को याद करते हुए कहा कि भारत के इस वीर सपूत ने जलियावाला बाग हत्याकांड में सैकड़ों निरपराध लोगो की हत्या करने वाले कू्रर जनरल डायर की हत्या कर करके घटना का प्रतिशोध लिया। राष्ट्र के ऐसे महान सपूतों के चरण में हम शत-शत नमन करते है। स्वतंत्रता के वट वृक्ष को इन अमर शहीदों ने अपने खून से सींचा है। इस अवसर पर विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, विधायक बारा अजय भारतीय, मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार, आईजी के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, नगर आयुक्त-रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी-आशीष कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments