घुसपैठिये बंधुगण! लगता है
आप झामुमों में घूस कर
किसी अन्य पार्टी के लिए
एजेंट का काम कर रहे हैं
:निरंजन कालिंदी
निरंजन कालिंदी जिला उपाध्यक्ष झामुमो ने चिंता व्यक्त की है कि कुछ लोग झामुमो मे घुसकर दूसरे पार्टी के लिए एजेंट का काम कर रहे हैं, ऐसे लोगों को तत्काल पार्टी से निकाला जाना चाहिए, ऐसे लोग हमेशा पार्टी के कार्य शैली पर सवाल उठाते रहते हैं इतना हीं नहीं ऐसे लोगो का एक मात्र धंधा है पार्टी के लोगों पर ही सवाल खङे करना। श्री कालिंदी ने उक्त संबंध में एक घुसपैठिया को चिंह्रत करते हुए आङे हाथो
लेते हुए उनके द्वारा व्हाट्सएप पर जारी मैसेज को भी शेयर किया है जो यहां नीचे हुबहू दिया जा रहा है..... "नहीं नेताजी ऐसी बात नहीं है आपकी बातों से मैं सहमत नहीं हूं दोनों दो चीजें हैं समाज सेवा निस्वार्थ भावना से होती है और राजनीति राजसत्ता चलाने के लिए होती है यह अलग बात है कि कुछ हद तक दोनों में कुछ समानता है लेकिन दोनों में जमीन आसमान का अंतर भी है जैसे मदर टेरेसा स्वामी विवेकानंद रामकृष्ण परमहंस महात्मा गांधी यह लोग प्योर समाजसेवी थे जो सिर्फ समाज के लिए काम किए अपने अपने क्षेत्र में लेकिन वही जब जवाहरलाल नेहरू इंदिरा गांधी सरदार पटेल महात्मा गांधी राजीव गांधी इंदिरा गांधी चंद्रशेखर विश्वनाथ प्रताप सिंह ऐसे हजारों नाम होंगे जो सिर्फ राजसत्ता के लिए राजनीति की है यह अलग बात है कि दशा और दिशा राजनीति तय करती है देश की जो हद तक समाज को प्रभावित करती है यह बहुत लंबा टॉपिक है व्हाट्सएप में बहुत बड़ा हो जाएगा इसको कम शब्दों में नहीं समझा जा सकता है।"
0 Comments