छात्र क्लब ने जागरूकता अभियान के रूप में जन्म दिवस एवं पुण्यतिथि मनाई

छात्र क्लब ने जागरूकता अभियान के रूप 

में जन्म दिवस एवं पुण्यतिथि मनाई







आज दिनांक 5 फरवरी 2021 को छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा जी का जन्मदिवस एवं क्लब के संरक्षक स्वर्गीय गुरुमाता दुर्गा देवी जी का पुण्यतिथि जागरूकता अभियान के रूप में बुद्धिजीवी मंच के कुमारी अनिता एवं रवि मेहता के नेतृत्व में मनाई गई। इस मौके पर भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूज्य स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, आइफा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु माता स्वर्गीय दुर्गा देवी के चित्र पर पुष्पअर्पित एवं समापन बैंक कॉलोनी एवं चित्रगुप्त कॉलोनी के 65 स्कूली बच्चों के बीच पुस्तक, रबड़, पेंसिल, कटर,मास्क,ब्रेड,बिस्कुट आदि वितरणकर किया गया। आकाशदीप भारती ने गुरु माता स्वर्गीय दुर्गा देवी के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा उनका अधिकांश समय भजन,कीर्तन, पूजा पाठ एवं सामाजिक कार्य में व्यतीत होता था। स्वामी दिव्यानंद जी ने शिव किशोर शर्मा जी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें सुखमय जीवन,लंबी उम्र, उज्जवल भविष्य की कामना एवं बच्चों को संस्कारी ज्ञान दिए,वही शीला साहू, रवि मेहता ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित एवं खानपान, रहन-सहन की जानकारी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदना सिंह,अरुण चौधरी,अंकुर कुमार,रामदेव लाल, पूनम जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments