केंद्र सरकार डीजल के मूल्य वृद्धि को
करें नियंत्रित:ललन श्रीवास्तव
डीजल के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार को इटकी रोड स्थित झारखंड ट्रक मालिक संघ के प्रधान कार्यालय मे संघ के अध्यक्ष ललन श्रीवास्तव के अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में संघ के वरीय उपाध्यक्ष कमलजीत सिंह,सचिव राज वर्मा, मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा ने अपने अपने विचार प्रकट किए। संघ के अध्यक्ष ललन श्रीवास्तव ने कहा तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि से ट्रक मालिकों को उचित भाड़ा नहीं मिल पा रहा है, केंद्र सरकार द्वारा तेल की कीमतों में लगातार मूल्य वृद्धि जारी है, जिससे व्यवसाय लगभग बंदी के कगार पर आ पहुंचा है। केंद्र सरकार डीजल के मूल्य वृद्धि को नियंत्रित करें। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ऑल इंडिया ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा देशभर में आंदोलन जारी है जिसके तहत रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और झारखंड ट्रक मालिक संघ एक साथ एक संयुक्त बैठककर सभी जगह का एक उचित भाड़ा तय करेगी। वर्तमान में जो भाड़ा तय है उसमें 90 फीसदी पैसा खर्च हो जा रहा है। मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा ने कहा पिछले 4 माह में 20 से 22 रुपए तक डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है वही संघ के सचिव राज वर्मा ने कहा 26 फरवरी को जीएसटी के खिलाफ देशव्यापी बंदी बुलाई गई है जिसका पूर्णरूपेण समर्थन हमारी संघ झारखंड ट्रक मालिक संघ भी करती है उस दिन हमलोगों की सभी गाड़ियां खड़ी रहेगी और बंदी का पूर्ण समर्थन किया जाएगा। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन संघ के वरीय उपाध्यक्ष कंवलजीत सिंह ने किया। इस बैठक में मुख्यरूप से नीरज चौधरी,बिंदेश्वर प्रसाद, मनोज तिवारी,विकास सिंह, विषम सिंह, मंटूलाल, सूरज चौधरी ,उदय सिंह,संदीप चौधरी, अरविंद सिंह,अमित साहू,दिलीप भगत सहित सैकड़ों ट्रक मालिक मौजूद थे।
0 Comments