वी ने सोशल मीडिया पर शुरू किया अनूठा अभियान
रुस्पीड से बढ़ो टंग ट्विस्टर चैलेंज
टंग ट्विस्टर के बारे में सोचते ही हमारे मन में स्पीड की बात आती है और हमारी बचपन की यादें तरोताज़ा हो जाती है। बचपन की इन्ही यादों को ताज़ा करने के लिए भारत केे अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रुस्पीड से बढ़ो टंग ट्विस्टर चैलेंज का लाॅन्च किया है। गीगानेट पर सबसे तेज़ स्पीड को दर्शाने के लिए वी ने विशेष इंस्टाग्राम और फेसबुक फिल्टर रुस्पीड से बढ़ो की शुरूआत की है, जिसके तहत उपयोगकर्ताओं को गीगानेट की स्पीड के साथ तालमेल बनाने का चैलेंज दिया जाएगा, उन्हें फिल्टर में दिखाए गए टंग ट्विस्टर का चैलेंज लेकर उसे पूरा करना होगा। अभियान के तहत, वी ने फेसबुक, किनेक्ट और देश के जाने-माने इन्फ्लुएन्सर्स जैसे काॅमिक कैनी सेबेस्टियन, प्राप्टि एलिज़ाबेथ तथा बिग बाॅस से लोकप्रिय एक्टर हिमांशी खुराना और मायरा मिश्राा, कम्पोज़र-सिंगर वासुकी वैभव आदि के साथ भी साझेदारी की है, जो इस फिल्टर को ट्राय करेंगे और अन्य लोगों को चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करेंगे। चैलेंज को और अधिक रोचक बनाने के लिए वी गगीगानेट पर शानदार कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करता है और उपभोक्ताओं के लिए एक डिजिटल सोसाइटी के निर्माण में मदद कर रहा है। अभियान के तहत टीवीसी में कई तरह के टंग ट्विस्टर पेश किया गया है जैसे ‘कच्चा पापड़ पक्का पापड़’, ‘शी सेल्स सी शेल्स’ आदि। अभियान दर्शाता है कि किस तरह वी भारत के सबसे तेज़ 4G गीगानेट के साथ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जीवन में आगे बढ़ने का मौका देता है। कल के निर्माण में मदद करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करना करना वी के इस चैलेन्ज का मुख्य उद्देश्य है।
0 Comments