गरीब,जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशियां लाकर मनाई गई : जन्मदिवस

गरीब,जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशियां 

लाकर मनाई गई : जन्मदिवस







29 मार्च 2021 को छात्र क्लब मानव कल्याण मंच के संयोजक विकास कुमार कसेरा ने अपने पुत्र सूर्यांश राज कसेरा का जन्म दिवस गरीब,जरूरतमंदों के बीच मास्क, सैनिटाइजर एवं मिठाई वितरण कर मनाया। इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, संरक्षक मनमोहन पांडे,सुमन मिश्रा, श्वेता देवी आदि मौजूद थे। प्रसिद्ध समाजसेविका सुमन मिश्रा ने सूर्यांश राज को उज्जवल भविष्य एवं लंबी उम्र की कामना देते हुए कहीं गरीब गुरबा, जरूरतमंद की खुशी ही सबसे बड़ी खुशी है, मैं सभी लोगों से अपील करती हूं अपने जन्म दिवस,शादी की सालगिरह या अन्य कोई उत्सव में फालतू खर्च न करें, पौधारोपण करें,गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाएं,वही क्लब के श्वेता देवी ने बुजुर्ग महिलाओं को साड़ी एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित की।
कार्यक्रम की समाप्ति केक खिलाकर एवं तिलक अबीर लगाकर हुई। मौके पर रांची सांसद संजय सेठ जी एवं रांची विधायक सी.पी.सिंह जी ने सूर्यांश राज को उज्जवल भविष्य एवं लंबी उम्र की कामना के साथ जन्मदिवस की टेलिफोनिक बधाई दिए।कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश प्रसाद,राधिका देवी, उदय कुमार, रूपांजलि देवी,अनीता देवी, पंकज गुप्ता,प्रभाकर कुमार,इशिका रानी, तारामणि देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments